आज दिनांक 15 सितंबर को गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे दिनेश कुमार यादव के रैदोपुर आवास पर छात्र नेता श्याम नारायन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। सर्वप्रथम पूर्व मंत्री ईमानदारी सादगी के प्रतीक स्वर्गीय दल सिंगार यादव के सुपुत्र पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ दिनेश यादव ने कहा कि मेरे बाबूजी स्वर्गीय दल सिंगार यादव जी बराबर गरीबों मजलूमो की मदद करते थे उनके दिए हुए संस्कार और आप लोगों के आशीर्वाद से मैं भी उनके दिखाए हुए रास्ते पर चल रहा हूं श्री यादव ने कहा बाबूजी की तृतीय पुण्यतिथि नेहरू हाल में 17 सितंबर को आयोजित है जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने कहा बाबूजी का आशीर्वाद हम सभी को बराबर मिलता रहा आज उनके न रहने की कमी हम सभी को खल रही है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता श्याम नारायन यादव ने कहा बाबूजी बराबर गरीबों मजलूमों की आवाज उठाते थे आज हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है श्री यादव ने 17 सितंबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी को आने के अपील की। सभा का संचालन शिब्ली नेशनल महाविद्यालय छात्र संघ की पूर्व महामंत्री साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने किया। इस अवसर पर डीपी सिंह अशोक सिंह एडवोकेट रवि शंकर यादव राजेश यादव बृजेश पांडे देवी प्रसाद सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे |

आज दिनांक 15 सितंबर को गोपालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे दिनेश कुमार यादव के रैदोपुर आवास पर छात्र नेता श्याम नारायन यादव की अध्यक्षता में एक बैठक की गई
178 Views