206 Views
ब्यूरो रिपोर्ट: जयप्रकाश श्रीवास्तव
लखनऊ। आइ सी एस ई बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें सैंट अग्नेस लैरानट़ो डे स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा आनंदिता श्रीवास्तव ने एईसीएससी बोर्ड परीक्षा में 99% अंक प्राप्त करके अपने स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है इस अवसर पर आनंदिता की पिता अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आनंदिता शुरू से ही पढ़ने में बहुत ही लगनशील और मेहनती है उसकी इच्छा भविष्य में डॉक्टर बनने की है ।आनंदिता की मां श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव ने बताया कि मेरी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी है और मेहनती है और वह आगे चलकर के ऐसे ही देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी।