रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव
आज दिनांक दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई द्वारा प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव जी की गरिमामय उपस्थिति में एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि राजनीतिक स्वतंत्रता निरर्थक है यदि सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता, से न्याय नहीं मिलता। उन्होंने शिक्षा को परिवर्तन का सबसे प्रभावशाली हथियार माना और कहा शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।उनका सपना था कि हर दलित, हर पिछड़ा बच्चा हर महिला उच्च शिक्षा प्राप्त करे और समाज की मुख्यधारा में आए,बाबा साहब की लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है इसे जारी रखना है जब तक समाज में असमानता जारी रहेगी लड़ाई जारी रहेगी।
जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब स्त्री स्वतंत्रता और समान अधिकारों के पक्षधर थे।उन्होंने हिंदू कोड बिल का मसौदा तैयार किया जिसमें महिलाओं को संपत्ति में अधिकार तलाक का अधिकार,गोद लेने का अधिकार और शिक्षा व नौकरी में समानता की बात की गई। उनका यह मानना था एक समाज तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक उसकी महिलाएं स्वतंत्र, शिक्षित और आत्मनिर्भर न हों।अंबेडकर जी नेधार्मिकआडंबर,अंधविश्वास और पाखंड का खुलकर विरोध किया।वे मानते थे कि धर्म वो जो समानता और बंधुत्व सिखाता है।
आज के कार्यक्रम में अमरनाथ यादव,एम पी यादव,अनिल यादव,अरुण मौर्य,कृपाशंकर पाठक,संजय यादव,रूपेश विश्वकर्मा,बाबूराम यादव,राजेश यादव,दीनबंधु गुप्ता,संजय यादव आदि साथी उपस्थित रहे।


