रिपोर्ट:जय प्रकाश श्रीवास्तव
जनपद आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा गांव में एक बारात को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बता दें की एक दिन पूर्व ठाटा गांव से बलिया गई बारात में गाने को लेकर बरातियों के बीच विवाद हो गया। लौट रहें बरातियों की आपस में मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गाड़ी चढ़ा दी गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए घायलों में एक की हालत गंभीर हुई। आज जब बारात लौटी तो किसी ने सूचना दे दिया कि बारातियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे बारातियों के घर में आक्रोशित लोग शादी में हुए शामिल रिश्तेदार को अपने घर जा रहे गाड़ियों पर हमलावर हो गये। सूचना पर पुलिस बचाव के लिए पहुंची जहां उन पर भी पथराव किया गया। हालांकि इस समय स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है, जहां ऐतिहातन पुलिस तथा पीएसी लगाई गई है।
बता दें की एक दिन पूर्व 18 अप्रैल को आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ठाटा गांव निवास दूल्हा नागेंद्र चौहान की बारात बलिया जिले के बेल्थरा में गई थी। जहां बारात में शामिल दूल्हे के बहनोई व अन्य लोग जिले के गाजीपुर के शादियाबाद से भी चार वाहन के साथ बारात में शामिल हुए। उस बारात में जहां डीजे के दौरान बरातियों द्वारा बजाए जा रहे गाने, आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डरबा से नाराज बारातियों की आपस में ही विवाद हो गई। विवाद यहीं नहीं थमा, बलिया से लौट रही बारात की आपस में ही मारपीट के दौरान दूल्हे के बहनोई शादियाबाद के लोग दूल्हे के चाचा के लड़के पर गाड़ी चढ़ा दिये जिसमें ठाटा गांव के चार बराती घायल हो गये,वहीं चाचा के लड़के की हालत गंभीर बताई गई। आज जब बारात वापस आ रही थी तो दूल्हा दुल्हन को लेकर विवाद के चलते अपने घर के बजाय अपने बहनोई शादियाबाद की तरफ निकल गया। इस दौरान दूल्हे के घर ठाटा गांव में शादियाबाद के लोग शादी में पहुंची महिलाओं को लेने के लिए निकले थे। तभी किसी ने सूचना दिया कि दूल्हे के चाचा के लड़के की मौत हो गई, इस दौरान गांव के लोग आक्रोशित होकर बहनोई के रिश्तेदार गाड़ी में बैठे लोगों पर हमलावर होकर तोड़फोड़ करने लगे जहां सूचना पर पुलिस बचाव करने पहुंची उस पर भी पथराव किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी को मौके पर भेजा गया। इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि यहां से एक बारात बलिया गई थी जहां दूल्हा अपनी बहन के साथ शादियाबाद के गाजीपुर में रहा है, जहां उसकी शादी में बहुत सारे मेहमान वहाँ से भी गये थे। वहीं बारात में शामिल दूल्हे के गांव के लोग तथा शादियाबाद के लोगों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट हो गई। यह सूचना पर जब दूल्हे के गांव ठाटा पहुंची, तो उसकी बहन अपने रिश्तेदारों के साथ जब ठाटा गांव से जाने लगी तो उसकी गाड़ी को गांव वाले ने रोक दिया। इस बात की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे। जहां उस वाहन में सात महिलाएं व तीन बच्चे मौजूद रहे, उन्हें पुलिस ने सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। उस दौरान उपद्रवियों द्वारा हमला कर दिया गया जहां पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसमें गाड़ी को तोड़फोड़ किया गया, इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें एक दर्जन लोग नौ पुरुष तथा तीन महिलाएं शामिल हैं को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि जो लोग वाहन में बैठे थे उनको हल्की चोंटे आई हैं, लेकिन किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है।

*एक दिन पूर्व बारात में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, दूल्हे के गांव पहुंचे उसके जीजा के घरातियों की गाड़ी पर जमकर पथराव व तोड़फोड़ तथा बचाव करने गये पुलिस पर भी पथराव, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों को हिरासत में लिया गया
28 Views