धूमधाम से की गई शिवलिंग की स्थापना

201 Views

मेहनगर,आजमगढ़।आराजी फुलाइच ग्राम सभा में धूमधाम से कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई। इस शिवलिंगकी स्थापना मे समस्त ग्रामवासियों के साथ-साथ महिलाओं में काफी ज्यादा उत्साह देखा गया महिलाएं अपने सर पर कलश लेकर के पूरे ग्रामसभा मे शंकर भगवान की जय ,हर हर महादेव , पौहारी बाबा की जय कहते हुए इस चिलचिलाती धूप में श्रद्धा के साथ कलश यात्रा में चल रही थी जिसे देखते ही बाजार में भी लोगों ने जयकारे लगाए यह कलश यात्रा बोगरिया बाजार होते हुए पौहारी बाबा मंदिर पर पहुंची फिर बाजार में भ्रमण करते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर पहुंची जहां पर शिवलिंग की स्थापना साधु संतों के द्वारा मंत्रोचार के साथ की गयी। इस नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के लिए अथक प्रयास करने वालों में सल्ता , राजेश तिवारी, हवलदार विश्वकर्मा, मनू तिवारी, सूबेदार विश्वकर्मा, रामाज्ञा तिवारी, और साथ ही साथ समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा। मंदिर के पुजारी के रूप में सल्ता ने संकल्प लिया। गांव के लोगों में इस नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर के काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। शिवलिंग की स्थापना के बाद भव्य भंडारा भी किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *