बोंगारिया : मेहनगर तहसील क्षेत्र के फुलाइच ग्राम सभा के करीब शारदा सहायक खंड 23 नहर में घड़ियाल मिलते ही क्षेत्र में हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग के लोग उसको पकड़ कर ले गये तरवा थाना क्षेत्र के फुलाइच ग्राम सभा के समीप शारदा सहायक खंड 23 नहर में कई दिनो से पानी तो नहीं लेकिन मंगलवार सुबह 5:30 के करीब नहर में घड़ियाल आ गया। सर्वप्रथम खजुरा ग्राम के रामसमुझ यादव व बृजेश यादव ने देखा उन लोगों ने मगरमच्छ की चर्चा किया देखते देखते ही मगरमच्छ को देखने के लिए काफी भीड़ जुट गई तत्पश्चात इसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई । ग्रामीणों ने बोगरिया पुलिस चौक के चौकी प्रभारी रतन कुमार सिंह को बताया। चौकी प्रभारी द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया सुबह 8:30 बजे वन विभाग अधिकारी वहां पर पहुंचे गयी।रेस्क्यू टीम के सौरभ यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेंहनगर विकास कुमार वन दरोगा, राम भवन वन दरोगा, वाचर यदुवंश, संतोष लोगों ने बड़ी मशक्कत से घड़ियाल को पकड़ने में कामयाब हुए घङियाल को अपने कब्जे में ले लिया । बताया जा रहा है कि यह मगरमच्छ नहीं है यह घड़ियाल है जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट से अधिक है।
यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया और लोग देखने के लिए वहां पर काफी संख्या में इकट्ठा हो गए लोग यही चर्चा कर रहे थे कि घड़ियाल तो समुद्र और बड़ी-बड़ी नदियों में पाए जाते हैं। इस नहर में पानी भी नहीं है सुखी नहर में यह जानवर कैसे यहां पर चला आया।







