वीर अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस पर दी गई विनम्र श्रद्धांजलि

164 Views

ब्यूरो रिपोर्ट :जयप्रकाश श्रीवास्तव

गाजीपुर। वर्ष 1965 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भीषण युद्ध में पाकिस्तान को अमेरिका से मिले सात पैटर्न को नष्‍ट करने वाले दुल्‍लहपुर क्षेत्र धामुपुर निवासी वीर अब्दुल हमीद का 58 वां शहादत दिवस 10 सितंबर को उनके पैतृक गांव धामपुर में उनके नाम से बने शहीद पार्क में मनाया गया। हर बार तो इस मौके पर काफी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन, इस बार जिला प्रशासन के कोई उच्च अधिकारी नही मौजूद थे। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देने मुख्य अतिथि मोसीम रजा,ज़िला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह , खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम , जखनिया विधायक वेदी राम ग्राम सचिव राजकमल गौरव, सरवन सिंह ,सिटी हड्डी अस्पताल सर्जन डॉ केपी सिंह ,समाजसेवी अनिकेत चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आयोजक वीर अब्दुल हमीद के पुत्र जैनुल हसन और उनके पोते परवेज आलम जी के द्वारा किया गया। पूर्व राज्य मंत्री वक्फ हज अध्यक्ष मोहसिन रजा ने बताया कि ऐसे लोग देश की धरोहर होते हैं उनके लिए जो कुछ भी किया जाए वह कम होगा, देश के सच्चे सपूतों में इनकी गिनती होती है। वहीं सेना की तरफ से ब्रिगेडियर राजीव नारायण विशिष्ट सेवा मेडल की तरफ से लाए गए पुष्प चक्र को शहीद के प्रतिमा पर अर्पित किया। 39 जीआरसी की तरफ से बिरगेडिय राजीव नारायण विशिष्ट सेवा मेडल एवं कर्नल कुमार मनोज सिंह भी अन्य सेना के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर सलामी लेते हुए माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। हर साल आर्मी की तरफ से यहां पर बैंड की धुन और सलामी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने जखनिया विधायक वेदी राम ने से शहीद के सम्मान में गांव में वीर अब्दुल हमीद के नाम प्रवेश द्वार एवं शहीद के पार्क को पर्यटक स्थल की मांग शासन से कर रहा हूं ,इसकी आवाज मैं विधान सभा में उठा चुका हूं ,जल्द ही शासन से अनुमति मिल जाएगी। डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज झोटारी के संस्‍थापक लालजी यादव और अर्श पब्लिक स्‍कूल के प्रबंधक अनिल यादव ने पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *