श्रद्धा और विश्वास तथा आस्था के केंद्र श्री शीतला माता धाम को दिव्य भव्य तथा नवीनतम रूप शीघ्र दिया जाएगा।उक्त विचार है श्री शीतला माता धाम के संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र के ।वे नगर के राजस्थान भवन के सभागार में धाम समिति के चुनाव के पश्चात उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।चुनाव अधिकारी डा रामगोपाल के निर्देशन में कार्य समिति के संरक्षक गणों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया जिसमे अलेक्षेंद्र विक्रम सिंह महावीर प्रसाद खंडेलवाल इंजीनियर वीरेंद्र कुमार पारस नाथ गुप्त तथा भरत लाल राही विट्ठल दास गुजराती तथा वरिष्ठ चिकित्सक डा एस एन खत्री को संरक्षक का भार सौंपा गया। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय वर्मा राकेश गर्ग तथा डा संदीप राय राजेश राय आदि ने सभी संरक्षकों को बधाई दिया ।इस अवसर पर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष राम अवध सिंह तथा पूर्व महा मंत्री संजय खंडेलवाल ने आय व्यय का विवरण सभा में प्रस्तुत किया जिसका करतल ध्वनि से सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया।इस अवसर पर सभी सदस्यों तथा नव निर्वाचित संरक्षकों का स्वागत अभिनंदन डा रामगोपाल ने किया ।
इस अवसर पर नगर के राम जपित पांडेय संजय सिंह राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल अजय खन्ना महातम यादव आनंद कुमार कल्याण सिंह अजय सिंह बल्लभ दास गुजराती सौरभ मद्धेशिया मुन्ना चौरसिया राज कुमार तिवारी पूर्व अध्यक्ष रामकेर विश्वकर्मा गिरीश चंद मद्धेशिया अभिषेक गुड्डू समेत नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता रोटेरियन पत्रकारों तथा जमीदार गण तथा व्यापारी और धार्मिक सरोकारों के लोग मौजूद रहे।
