श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति द्वारा मंदिर परिसर स्थित सभागार में जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक समेत दर्जनों बहादुर पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अंग वस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने भावविभोर होते हुए कहा कि मऊ जनपद ने यह सम्मान समारोह आयोजित कर पुलिस विभाग का उत्साह बढ़ाकर एक अनुकरणीय सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारे विभाग की शिकायत तो सभी चिल्ला चिल्ला कर करते है परंतु सराहना पहली बार मंदिर समिति ने किया है जो काबीले तारीफ है।मां शीतला की कृपा से और आप सभी हिंदू जनमानस का हमारे पुलिस कर्मियों पर अटूट विश्वास ने यह दुरूह कार्य बहुत ही कम समय में किया।इस कार्य में अपर पुलिस अधीक्षक तथा तीनो थानों के प्रभारी अनिल सिंह धर्मेंद्र और शैलेश सिंह तथा एस ओ जी टीम ने बहुत कठोर परिश्रम किया ।आज मंदिर समिति ने यह कार्य बहुत ही सराहनीय किया है ।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा संरक्षक इजी वीरेंद्र तथा भरत लाल राही डा रामगोपाल उमा शंकर चौरसिया हरिद्वार राय राजेश राय विजय तुलस्यान राम अवध सिंह आनंद गुप्ता राजकुमार तिवारी तथा सर्राफ समाज से विजय सर्राफ अजय सर्राफ नीलम सर्राफ व महिला मोर्चा प्रमुख ज्योति सिंह ने पुष्प गुच्छ बुके और स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम देकर सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया ।इस अवसर पर मनोज उपाध्याय महातम यादव अरूण वर्मा अरविंद बरनवाल संतोष वर्मा अजय मिश्र अनिल शर्मा गिरीश मद्धेशिया संजय खंडेलवाल दिनेश बरनवाल रामा यादव गामा यादव अनिल वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे

श्री शीतला माता मंदिर धाम व्यवस्था समिति द्वारा मंदिर परिसर स्थित सभागार
43 Views