सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चो में आत्मविश्वास आता है और योग्यता का मूल्यांकन कराता है। बच्चों में सामान्य ज्ञान के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के साथ साथ ऊर्जा देकर क्षमता मे बृद्धि करता है।उक्त विचार है अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज के प्रमुख डा रामगोपाल गुप्त के ।संत गणिनाथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के आयोजक मंडल के प्रमुख अभिषेक मद्धेशिया नेअभिभावकों से निवेदन किया कि बच्चो को सदैव महत्वपूर्ण राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक भावनाओं और तथ्यों से अवगत कराते रहे ।सामान्य ज्ञान ही है जो दुनिया के हर कोने से मनुष्य को जोड़े रहता है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर चकिया स्थित सेंट जी एन स्कूल में किया गया जिसमे लगभग पांच सौ स्वजातीय प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।इस अवसर पर हेमराज, मद्धेशिया गुप्ता, शुभम गुप्ता, संजय गुप्ता, पवन मद्धेशिया ,रवि, कृष्णा, योगेश,कुमार संजीव, मद्धेशिया रोशन गुप्ता,दीपक ,विनोद, गुड्डू, अनूप मद्धेशिया मनीष गुप्ता,राकेश गुप्ता आदिमौजूद रहे ।


